लाडवा मानव गर्ग : लाडवा नगरपालिका के 19 जून को होने वाले चुनावों को लेकर खंड एवं पंचायत कार्यालय में नगरपालिका अधिकारियों व कर्मचारियों ने चुनाव को लेकर बस्ते बनाने का काम किया।
नगरपालिका सचिव अशोक कुमार ने कहा कि आगामी 19 जून को नगरपालिका चुनाव को लेकर बुधवार को बस्ते बनाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार लाडवा नगरपालिका द्वारा 26 पोलिंग बूथ पर वोट डालने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार आदेश जारी किये गए हैं कि किसी भी मंदिर, मस्जिद या धार्मिक स्थल पर वोट डालने का काम नहीं किया जाएगा। उसकी जगह अलग से दूसरे बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव आयोग की सभी बातों का ध्यान रखते हुए चुनाव लड़ना है। कोई भी प्रत्याशी चाहे वह प्रधान पद के लिये हो या पार्षद पद के लिए जो भी चुनाव आयोग की नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।