झज्जर समाचार निर्देश मंजीत कुमार – गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओशो देवयान जीवन संबध ध्यान केंद्र में सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेष ध्यान की विधियां बताई। इसमें शहर के अलावा अन्य जिलों से काफी संख्या में भक्त पहुंचे और सत्संग और भंडारे का आनंद लिया। इस दौरान ओशो देवयान जीवन ध्यान केंद्र के संस्थापक स्वामी मेघ मल्हार ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु और शिष्य के संबधों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा प्रकाश डाला गया और ध्यान विधियां बताई गई उन्होंने बताया कि कहा कि आजकल धर्म गुरुओं ने दुकान बना ली है जो कि काफी गलत है। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने गुरु की सटीक व्याख्या भी की और बताया कि जियो और जीने का जो सिद्धांत दें और वह गुरु है गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने बताया कि जी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बताया कि अपने विचारों को बदलने की आवश्यकता है जब कुछ बदलेगा। इस अवसर पर काफी संख्या में महिला पुरुष युवा मौजूद रहे और गुरु पूर्णिमा पर सत्संग व भंडारा चलाया गया। इस दौरान ओशो देवयान जीवन संबंध ध्यान केंद्र के मित्र गण मौजूद रहे।