लाडवा मानव गर्ग : गुरूवार सुबह से शाम तक हुई हल्की बरसात के कारण जहां लोगों ने भयंकर गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं किसानों ने भी कुछ राहत भरी सांस ली और किसानों को चेहरे भी खिल उठे। पिछले काफी समय से लाडवा क्षेत्र में भयंकर गर्मी पड़ रही थी। जिसके कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा था। वहीं किसानों को भी धान की फसल लगाने व उसमें पानी देने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
किसान राजकुमार, हरदीप सिंह, गुरचरण सिंह, अनिल कुमार, राजेश कुमार, सुरेश बंसल, महेश कुमार, करमजीत, मिहां सिंह, कर्म सिंह, हरविन्द्र सिंह आदि ने कहा कि जब से धान की फसल लगाई है। अभी तक एक बार भी बरसात नहीं आई थी। परंतु गुरूवार को हल्की बरसात हुई है। जिससे गर्मी सेे राहत महसूस की गई है। हालांकि इतनी बरसात नहीं हुई है। जिससे कि धान की फसल को लाभ मिल सके। परंतु कहीं न कहीं खेतों में लगे पशुओं के चारे व सब्जी आदि को फायदा हुआ है ताकि किसान तीव्र से अपने धान की फसल में पानी दे सके। वहीं अनाजमंडी में मक्के की फसल लाए किसानों को भी बरसात आने के कारण मंडी में सूख रहे मक्के को समेटकर तरपालो से ढकना पड़ा।
30 लाडवा 2: लाडवा के एक गांव में बरसात के कारण भीग रही धान की फसल।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.