- सचिवो के रसूख के आगे विकास विभाग के जिम्मेदार नतमस्तक
समाचार निर्देश लखीमपुर खीरी – शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतो में चल रहे विकास कार्य की बानगी (हकीकत) देखते है। तो धौरहरा विकास खण्ड के गावो मे विकास कार्य कराये जा रहे हैं और वह भी बरसात के पहले।
धौरहरा विकास खण्ड कार्यालय के गांव मे पंचायत के सचिवो द्वारा विकास का खाका गावो में खुचा जा रहा है। उसकी बानगी निम्न है।
- ग्राम पंचायत घुरघुट्टाबुजुर्ग मे गोट सेट बनाने के नाम पर प्रधान व सचिव ने सरकारी पैसे हजम करने का मामला प्रकाश मे आया।
- ग्राम पंचायत अमेठी मे काऊ सेड बनाने के नाम पर एक लाख नौ हजार रुपये निकाले गए।
- ग्राम पंचायत चहमलपुर में राजस्व व विकास विभाग की मदद से कुल नौ प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) शारदा नदी के अंदर बनाने का काम जारी है। फिलहाल सचिव राममिलन का कहना है। कि लेखपाल ने जमीन नाप कर दी वही निर्माण शुरू किया गया।विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चकलाखीपुर निवासी बेचेलाल पुत्र रामभरोषे ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि प्रधान व सचिव ने फर्जी विल वाउचर बनाकर 14 वे व 15 वे वित्त आयोग का पैसा हडप लिया। जिसकी जाचं वीडियो ने खण्ड विकास अधिकारी ने सचिव से कराई व सचिव ने फर्जी आख्या लगाकर ग्राम पंचायत मे कुल आठ कार्यो का विवरण भेजा। लेकिन पुनःशिकायत होने पर डी,पी,आर,ओ ने जांच ए,डी,ओ पंचायत से कराई।जिसमे ए,डी,ओ बलराम ने स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट डी,पी,आर,ओ खीरी को प्रेरित की। कि गाँव निवासी मगंरु के घर से हरनाम के घर नाली निर्माण नही कराकर फर्जी निर्माण दिखाकर पेटेन्ट कराया गया है।विकास खण्ड धौरहरा मे अधिकारियो से ज्यादा सचिवो की तूती बोलती है।