नूंह शौकीन कोटला – बाल कल्याण परिषद नूंह के प्रांगण में ग्रीष्मकालीन शिविर एवं रुचिकर कक्षाओं का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभिता ढाका ने दीप प्रज्वलित कर किया ! यह कैम्प ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के मनोरंजन व छुट्टियों के दौरान समय का सही उपयोग करने के लिए आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य जीएस मलिक वरिष्ठ समाजसेवी और गुरुग्राम से आई श्रीमती रश्मि राय ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने योगा ,जूडो कराटे, व संगीत के माध्यम से दर्शकों का मन मोहाऔर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद के कर्मचारी व जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।