- गुरु पूर्णिमा पर वृद्वाश्रम में बुजुर्गों को करवाया गया भोजन
लाडवा मानव गर्ग : लाडवा-रादौर मार्ग पर स्थित ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर व्याख्यान किया गया और साथ ही बाबा बंसी वाला वृद्वाश्रम में बुजुर्गों को भोजन खिलाकर उनके साथ विचार सांझा किये।
स्कूल के अध्यापक सोनू प्रजापत ने कहा कि वर्तमान युग में न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपार अंतर आया है। बल्कि विद्यार्थियों की शिक्षकों के प्रति सोच में भी काफी फर्क देखने को मिलता है। इसलिए ऐसे में बच्चों को प्रारम्भ से ही गुरु की महिमा व् उसका महत्व बताना अत्यंत आवश्यक है और साथ ही वृद्वाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से उनके विचार सुन कर जीवन का एक अलग ही अनुभव पता चलता है और इस संसार व समाज की सोच के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है। जिसके चलते वृद्वाश्रम में बुजुर्गों को भोजन करवाया गया व उनसे बातचीत करके उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को जाना गया। वहीं स्कूल की प्राचार्या पूजा कम्बोज ने कहा कि आप जीवन में कुछ भी बनना चाहते हैं चाहे वो इंजीनियर हो, डॉक्टर हो या अन्य किसी भी व्यवसाय में जाना चाहते हो तो आपको एक गुरु की अत्यंत आवश्यकता होती है। क्योंकि आपको सैद्धांतिक ज्ञान तो किताबों से मिल सकता है लेकिन प्रायोगिक ज्ञान व जीवन के अनुभवों के लिए आपको गुरु को ही माध्यम बनाना पड़ेगा इसलिए गुरु की महिमा को गोविन्द से भी अधिक बताया गया है।