- गौशाला में जाकर बच्चों ने गौओं को चारा खिलाया व उनकी सेवा की
लाडवा मानव गर्ग: लाडवा-रादौर मार्ग पर स्थित ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा गौं ग्रास का संकल्प लिया गया। स्कूल के उपप्राचार्य सोनू शर्मा ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा गौं ग्रास का संकल्प लिया गया व गौशाला में जाकर गौओं को चारा और गुड़ खिलाकर उनकी सेवा की गयी। स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा कम्बोज ने बच्चों को गौं ग्रास की शपथ दिलाते हुए कहा कि जिस तरह हर मनुष्य के लिए भूख लगने पर खाना अति आवश्यक है उसी प्रकार से इस धरती के सभी प्राणियों के लिए खाना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को गौं ग्रास के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हर प्रात: अपने घर में गौं की रोटी अवश्य निकालनी चाहिए क्योंकि यह केवल धार्मिक जागृति ही नहीं जगाता अपितु वैज्ञानिक व मानसिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत प्रभावशाली काम है और हर बच्चे को सुबह गौं की रोटी निकाल कर उन्हें खिलाकर आनी चाहिए। जिससे हर बच्चे को हमारी सभ्यता व संस्कृति का ज्ञान तो हो ही साथ साथ उनका मानसिक व बौद्धिक विकास भी निश्चित रूप से होगा।