• थाना पुराना औधोगिक पुलिस की टीम ने काबड़ी फाटक के पास से चोरी की बाइक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
  • आरोपी की पहचान सलीम पुत्र रफीक निवासी मनमोहन नगर बबैल रोड पानीपत के रूप में हुई।

समाचार निर्देश पानीपत कमाल हुसैन – थाना पुराना औधोगिक प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया सोमवार साय थाना पुराना औधोगिक पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान काबड़ी रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संद्विगध किस्म का एक युवक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर काबड़ी फाटक के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपी युवक को काबू कर पुछताछ की उसने अपनी पहचान सलीम पुत्र रफीक निवासी मनमोहन नगर बबैल रोड पानीपत के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 2 दिन पहले पार्थ फैक्टरी के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औधोगिक में सुरेश निवासी गोपाल कॉलोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर बलराज ने बताया आरोपी सलीम के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर गहनता से पुछताछ की तो खुलाशा हुआ आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सोमवार को चोरीशुदा बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी सलीम को आज न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

थाना पुराना औधोगिक में सुरेश निवासी गोपाल कॉलोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है :

थाना पुराना औधोगिक में सुरेश पुत्र चंद्रभान निवासी गोपाल कॉलोनी पानीपत ने 9 जुलाई को शिकायत देकर बताया था कि वह पार्थ टेक्सटाइल फैक्ट्री में काम करता है। उसने सुबह करीब 9 बजे फैक्ट्री के बाहर अपनी एचएफ डिलक्स बाइक को खड़ा किया था। अज्ञात चोर उसकी बाइक को चोरी कर ले गए। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औधोगिक में आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.