समाचार निर्देश रामकरण प्रजापति सूरतगढ़- कुम्हार छात्रावास हेतु भूमि आवंटन के प्रकरण को लेकर कुम्हार समाज समिति का एक प्रतिनिधि मंडल महेंद्र बागड़ी (जिलाध्यक्ष प्रगतिशील कुम्हार समिति श्रीगंगानगर) के नेतृत्व में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. हरीतिमा से मिला। महेन्द्र बागड़ी ने जिला प्रशासन से सूरतगढ़ में समिति को कुम्हार छात्रावास हेतु चार बीघा भूमि का आवंटन करने की मांग की। इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. हरीतिमा ने उक्त भूमि का आवंटन प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाने का आश्वासन दिया। इस मोके पर समिति के तहसील अध्यक्ष नत्थूराम कालवासिया,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश कारगवाल ,कार्यकारिणी सदस्य अनिल रोकणा,पार्षद जगदीश घोड़ेला,पवन नंदीवाल आदि समाजबन्धु मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.