समाचार निर्देश सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला – वार्ड नम्बर 10 से पार्षद पद की उम्मीदवार ज्योति यादव ने डोर टू डोर जनसंपर्क चलाया हुआ है! ईस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने के लिए ही मैदान में खड़ी हुई हैं। पार्षद पद प्रत्याशी के रूप में मैं वार्ड नम्बर 10 की बेटी बनकर आई हूं। मेरे पति संदीप यादव ने बिना किसी पद पर रहते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों के हर दु:ख-सुख में रहकर कार्य किया है। यदि जनता का साथ मिला तो वो दिन दूर नहीं जब वार्ड नम्बर 10 विकास के पथ पर अग्रसर होगा। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सभी गली, मोहल्लों में सफाई अभियान चलवाया जाएगा । वार्ड में पानी के निकासी के लिए नाले का शिविर का निर्माण करवाना पहली प्राथमिकता होगी। वार्ड में विकास की गंगा बहेगी। वार्ड में बिजली समस्या से निजात दिलाना मेरा मकसद है। वार्ड को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ्य बनाना ! यह बात पार्षद प्रत्याशी ज्योति यादव के पति संदीप यादव ने मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कही! जनता के स्वाभिमान पर कभी आंच नहीं आने दूंगा। वार्ड मे चहूंमुखी विकास के लिए सदा तत्पर रहूंगा। विकास कार्यो में कभी किसी किस्म की कोताही नहीं होगी। जनता के सहयोग से,जनता के हित में सर्दव कार्य जारी रहेगा। मुझे गांव और समाज के लोगों के हक और अधिकार की चिंता है। वार्ड एवं समाज की तरक्की का ध्यान में रखकर विकास करना हमारा पहला उद्देश्य है।