समाचार निर्देश सूरतगढ – पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़ी हिमांशी की पाठशाला संचालिका सुशीला राजीव कुमार प्रजापति के जन्मदिन पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रामकरण पूनम प्रजापति ने बच्चों को स्टेशनरी बांटी। उन्होने बताया आगामी दिनों में पौधारोपण किया जायेगा।