नगीना शौकीन कोटला – मदरसा इमाम आज़म अबू हनीफा रीठट के मोहतमिम मौलाना फखरुद्दीन और उनकी टीम ने आने जाने वाले लोगों को पानी पिलाया और यह पैगाम दिया कि किसी भूखे को खाना खिलाना किसी प्यासे को पानी पिलाना यह इस्लाम का एक अहम अंग है, जमीयत यूथ क्लब भारत एंड स्काउट गाइड का अहम अंग है। हजरत मौलाना महमूद मदनी की आवाज पर यह पानी और शरबत पिलाया गया।