समाचार निर्देश सरदार कर्मपाल सिंह सवाली – रिटायर्ड आईजी सत्यवीर सिंह ने कहां बाबा साहब अंबेडकर की प्रेरणा उनके मिशन को लेकर बच्चों को भी मजबूत शिक्षा दिलाकर लक्ष्य की तरफ बढ़ना होगा क्योंकि दबे कुचले समाज को उच्च शिक्षा से ही परिवर्तन किया जा सकता है इसके लिए संगठित होकर बच्चों को प्रेरणा देने के लिए प्रत्येक नागरिकों को आगे आना होगा। आज जयभीम लाइब्रेरी & सावित्रीबाई फुले पाठशाला में संचालित जय भीम निशुल्क कोचिंग संस्थान देसूरी के प्रांगण में बच्चों से चर्चा करते हुए कहे। रिटायर्ड आईजी सत्यवीर सिंह ने कहां बहुत ही अच्छा लगा इस कोचिंग में विद्यार्थियों को निशुल्क उच्च शिक्षा की तैयारी करवाई जा रही है जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा मजबूत होगी जय बहुत ही पुण्य का कार्य है शिक्षा से बहुत बड़ी क्रांति आ जाती है। उच्च शिक्षा प्राप्त करके ही हर कमजोर किसान आईएएस अधिकारी आईपीएस अनेक बड़े पदों पर आसीन होंगे। ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर ज़ोर के लिए संस्थान का धन्यवाद आभार प्रकट किया और पूरा सहयोग देने का वादा प्रत्येक आदिवासी बस्तियों में भी शिक्षा को बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। इनके साथ स्वतंत्र पत्रकार भंवर मेघवंशी ने विद्यार्थियों से शिक्षा के बारे में चर्चा करते हुए अनेक गुरु विद्या बताए गए। भंवर मेघवंशी ने हर इंसान का शिक्षा प्राप्त करना जन्मसिद्ध अधिकार है। सभी और भी बस्तियों में ऐसी कोचिंग निशुल्क चलाने के लिए टीम को कंधे-से-कंधा मिलाकर साथ देंगे। इस विशेष चर्चा गोष्टी के समय शिक्षक टेकाराम,नवरतन मल,नरेंद्र फुलवारी,प्रमोद कुमार महावर,रवि प्रकाश रेगर,पंकज मकवाना,विजय कुमार गौड़,सुरेश भाटी,किशोर सोलंकी उपस्थित थे।