• आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम पहुंची पुलिस ने खुलवाया जाम
समाचार निर्देश कदौरा जालौन – अलसुबह खेत मे चर रही गाये अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई जानकारी मिलते ही पहुंचे ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर हाइवे जाम कर दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जाम खुलवाया गया एव म्रत गौवंशो को दफन कराया गया।
ज्ञातव्य हो कि कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत खुटमिली में बुधवार की सुबह खेत मे चर रही गाये अचानक ढीली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गयी जिससे दोनों गायो की मौके पर मौत हो गयी वही बताया गया कि उक्त गाय ग्रामीण श्यामलाल व शिवकुमार की थी घटना से गुस्साए ग्रामीण द्वारा जोल्हूपुर हमीरपुर रोड जाम कर दिया वही सूचना मिलते ही पहुंची पीआरवी व थाना पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया गया वही म्रत गौवंशो को गड्ढा करवाकर गड़वाया गया।ग्रामीण आदर्श अरविंद अंगा सुरेंद्र जीतेन्द्र  द्वारा आरोप लगाया कि गांव के समीप हाईटेंशन लाइन काफी ढीली है जो कि जमीन के काफी नीचे है जिसकी सूचना कई बार विभाग को दी जा चुके लेकिन उक्त नीचे झूलती लाइन खतरे को दावत दे रही है आज भी उक्त लाइन हवा में लगे नीम के पेड़ से टकरा रही थी जिससे गायो की मौत हो गई।ग्रामीणों ने मांग की गयी कि उक्त लाइन को ठीक कराया जाए जो कि आआये दिन जर्जर होने के कारण टूटती है जिसमे सुधार न हुआ तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।वही मामले में प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा कहा गया कि जानकारी हुई थी जहां मौके पर पहुंचकर गौवंशो को गढ़वा दिया गया है एव सम्बन्धित विभाग को लाइन ठीक करने के लिए सूचित किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.