लाडवा, (मानव गर्ग):लाडवा के गांव निवारसी के जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक जिला उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय की प्राचार्या अमर कौर ने विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
प्राचार्या अमर कौर ने बताया कि रिपोर्ट के पश्चात उपायुक्त महोदय से बैठक के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। जैसे एसजीएफआई गोल्ड मेडलिस्ट, विभिन्न गतिविधियों में नेशनल और रीजनल लेवल के विजेताओं के बारे में बताया गया। विद्यालय में मौजूद सभी सुविधाएं जैसे 24 घंटे बिजली व्यवस्था, सभी होस्टल में वाटर कूलर से पीने के पानी व्यवस्था, अटल लैब, ओपन मैथ लैब, सैमसंग लैब व खेल के मैदान आदि का विवरण दिया गया। रिपोर्ट के पश्चात उपायुक्त महोदय से मुख्य बिंदुओं जैसे ओपन जिम व विद्यालय में हार्वेस्टिंग सिस्टम उपलब्ध करवाने हेतू निवेदन किया गया। इसमें उपायुक्त महोदय के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आश्री, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अंजलि वैद, दलेल सिंह, ललित कुमार, रणवीर सिंह, हुकम चंद, कुसुम लता आदि मौजूद थे।