समाचार निर्देश होडल मधुसूदन : शिक्षा विभाग द्वारा मनाली की वादियों में आयोजित पांच दिवसीय एडवेंचर कैंप में हिस्सा लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने पलवल जिले से टीम को रवाना किया। संस्था के डीओसी योगेश सौरोत ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल के मार्गदर्शन तथा डीएसएस राजेश कुमार, गाइड कैप्टन गीता देवी व डीओसी गाइड विरजन रानी के नेतृत्व में सरकारी विद्यालयों के सर्वांगीण विकास तथा साहसिक गतिविधियों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि 14 से 18 जून तक मनाली की सुंदर वादियों में पांच दिवसीय एडवेंचर कैंप राजकीय विद्यालय हसनपुर, भुलवाना, होडल,पिगोंड,गुधराना, छपरोला, देवली, पृथला, पलवल, हथीन तथा असावटी सहित कक्षा नौवीं से 12वीं तक के 80 छात्र-छात्राओं के दल को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने रवाना किया और छात्रों को यात्रा की शुभकामनाएं दीं। टीम लीडर के रूप में अयोध्या प्रसाद, विनोद, प्रीति, पारुल,रितु प्रेमचंद, अनीता, मनोज, गीता देवी आदि हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान विद्यार्थी रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी, निशानेबाजी, तीरंदाजी आदि साहसिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान विद्यार्थी मनाली के विभिन्न दार्शनिक स्थलों की सैर भी करेंगे।