समाचार निर्देश एस डी सेठी – पश्चिमी दिल्ली के (डीटीसी) जीटीके डिपो के सामने की सडक से लेकर जहांगीर पुरी मैट्रो स्टेशन के नीचे तक आज गुरूवार को मौनसून की हल्की पहली दस्तक की बरसात में ही नालों ने दम तोड दिया। दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के अंडर आने वालें नालों की सफाई का दावा ठोकने वालों की आज कलाई खुल गई। जीटीके डिपो से लेकर जहांगीर पुरी मैट्रो स्टेशन तक पूरी सडक नाले के गंदे पानी में तब्दील हो
गई। करनाल बाईबास से जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन तक का ट्रेफिक पूरी तरीके से जाम हो गया। लबालब गंदे सडे हुए जल – मल में लोग कपडे उठाकर पैदल व वाहनों के साईलेंसरों में पानी चले जाने से गंदे पानी में धक्का लगाते दिखाई दिए। गुस्साए लोगों का कहना था कि आज तो इतनी कम बरसात में सडको और नालों का ये हाल है तो मौनसून की तेज और लगातार बरसात में तो हालत नर्क बना देगी। बता दें कि जीटी करनाल रोड से आजाद पुर मंडी में रोजाना हजारों ट्रक, टेंपों, बस कार तिपहियाओं का रेला लगा रहता है। ऐसे में ट्रेफिक की समस्या से सुबह सुबह दफ्तर व दुकानों में जाने वालों को खासी तकलीफ झेलनी पडती है। दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री, विभाग इसे मौनसून की चेतावनी समझें और नालों की सफाई को इमानदारी से आम जनता की सहुलियत के मद्देनजर तत्काल कदम उठाए।