• सरकार की स्वैच्छिक बिजली सब्सिडी योजना।

समाचार निर्देश एस डी सेठी – दिल्ली सरकार की स्वैच्छिक बिजली सब्सिडी योजना संबंधी फार्म जून के बिजली के बिल के साथ उपभोक्ताओं को भेज दिये जाएंगें। इस फार्म पर ये बताना होगा कि सब्सिडी चाहिए या नहीं। उल्लेखनीय है कि स्वैच्छिक बिजली सब्सिडी की व्यवस्था अगामी 1 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन इसी के मद्देनजर आवेदन फार्म की प्रक्रिया जुलाई से ही शुरू हो जाएगी। इस संबंध में उपभोक्ताओं को जून के बिजली बिल के साथ फार्म भेजे जा रहे हैं। इस फार्म को भरकर नजदीकी बिजली केंद्र के दफ्तर या विधायक कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं। इस बाबत मोबाईल एप पर भी सब्सिडी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अक्टूबर से बिजली सब्सिडी सिर्फ मांगने वाले को ही मिलेगी। अगर कोई उपभोक्ता हां या ना में तय समय तक ये जानकारी नहीं देता तो उसकी सब्सिडी मिलनी अपने आप बंद कर दी जाएगी ज्ञात हो कि 200 यूनिट तक बिजली प्रयोग करने वालों का कोई बिल नहीं आता है। सरकार 100 फीसदी सब्सिडी देती है। इसी तरह से 200 से 400 यूनिट खर्च करने वाले को बिल का 50 %या अधिकतम 800 रूपये की सब्सिडी मिलती है। दिल्ली में अभी 47 लाख से अधिक उपभोक्ता सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.