समाचार निर्देश नई दिल्ली – दिल्ली के अणुव्रत भवन में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा आयोजित की गई। उसमें जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दक्षिण दिल्ली के नए अध्यक्ष के रूप में हीरा लाल गेलड़ा चुना गया। उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल के लिए अपनी टीम का चयन कर उन्हें शपथ दिलायी।Hide quoted textसाधु संतो की सेवा करना, दक्षिण दिल्ली में सभा के लिए नए भवन का निर्माण करना, और तेरापंथ समाज के लोगों को जोड़ना इन तीन कामों की प्राथमिकता तय करते हुए हीरा लाल गेलड़ा ने पूरे विश्व के सभी लोगों से सुख शांति और सदभाव से रहने की अपील की।कल्याणपरिषद के के सी जैन साहेब ने हीरा लाल को बधाई देते हुए दिल्ली के जैन समाज के लिए नए नए उपयोग करने पर ज़ोर दिया और समाज कल्याण की बात कहीदिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज जी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरा लाल जी को बधाई देते हुए को वात्सल्य पीठ जो की जो की शाशन माता की अंतिम स्थली है के कार्य को तेज़ी से करने तथा 6000 जैन परिवारों को जोड़ने का काम करने में सहयोग का वादा कियामहासभा के उपाध्यक्ष श्री संजय खटेड ने हीरा लाल को साधु संतो के सार सम्भाल करने में हर तरह से मदद का भरोसा दिया।कल्याणपरिषद के संयोजक के सी जैन,दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड, सभा के महामंत्री प्रमोद घोडावत, पूर्व अध्यक्ष संजय चोरडिया ,तेरापंथ प्रफ़ेशनल फ़ोरम के उत्तरछेत्र के अध्यक्ष श्रील लूंकर ,उपाध्यक्ष राजेश कुमार जैन, श्री पुखराज सेठिया श्री कमल सेठिया श्री मिलाप चंद गेलरा, सुशील डागा, प्रदीप खटेड़, प्रदीप बंसल,अशोक कोठारी,यश बरमेचा, अरुणा डूंगरवाल,प्रकाश डूंगरवाल,पूजा जैना,सुरजीत पुगलिया, सुशील जैन, डॉक्टर कांति और अंकित श्यामसुखा, स्वीटी जैन नंदलाल जैन ,प्रीति जैन, अंजना गेलड़ा मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.