समाचार निर्देश ब्यूरो एस डी सेठी – वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है। मस्जिद से निकलने के बाद हिंदू पक्ष के वकीलों की ओर से शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने दावा किया कि हमें कुंए में शिवलिंग मिला है। इसके थोडी देर बाद हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने दावा किया और कहा है कि वजुखाने में 12 फिट 8 इंच का शिवलिंग मिला है। उनका यह भी दावा है कि यह शिवलिंग नंदीजी के सामने है और पूरा पानी निकालकर देखा गया। शिवलिंग 12 फिट 8 इंच का है। जो काफी अंदर गहराई तक है। शिव लिंग जब मिला तो लोग झूम उठे और हर हर महादेव के नारे लगाने लगे।. मूर्तियां और कलश से लेकर शिवलिंग तक तीन दिन का सर्वे पूरा हो गया। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने आजतक मीडिया से फोन पर बताया कि कुंए के अंदर मिले शिवलिंग का प्रोटेक्शन लेने के लिए हम सिविल कोर्ट जा रहे हैं। पक्षकार सोहनलाल ने भी शिवलिंग मिलने का दावा किया है। उनका कहना है कि उम्मीद से भी कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम मिले हैं। उधर मुस्लिम पक्ष ने खारिज कर दिया। सदस्य सोहनलाल ने बताया कि इसके बाद हम पश्चिम दीवार में 75 फिट लंबा और 35 फिट उंचें मलबे की जांच करने की भी मांग करेंगें। वहीं डीएम हिंदू पक्ष के दावे पर कुछ नहीं बोले। डीएम कोशलराज शर्मा ने कहा कि कोर्ट ने साफ कहा था कि सर्वे के बारे में कोई भी जानकारी लीक नहींकरनी है। अगर किसी ने कोई भी तथ्य अपने हिसाब से बताया है तो वह उनकी निजी राय है। इसको पुख्ता नहीं माना जा सकता है। सभी तथ्यों पर कोर्ट का फैंसला सर्व मान्य होगा।