- अपराधिक गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
- सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़ – हथियारों के बल पर लूटपाट व छीना झपटी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। झज्जर पुलिस की सीआईए-2 बहादुरगढ़ की टीम ने मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू करके झज्जर, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम व चरखी दादरी क्षेत्र में पैट्रोल पम्पों व शराब के ठेकों पर हुई लूटपाट की अनेक वारदातों को सुलझाने में बडी कामयाबी हासिल की है। अभियान के तहत सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तैदी से कार्रवाई करके चार बदमाशों को बहादुरगढ़ क्षेत्र से काबू किया। पकड़े गए आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में हथियारों के बल पर डरा धमका कर पेट्रोल पंपो व शराब के ठेकों से लूटपाट व छीनाझपटी करने की 13 वारदातो का खुलासा हुआ शनिवार को विशेष रूप से अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बादली अमित यशवर्धन आईपीएस ने अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार की टीम द्वारा पकड़े गए बदमाशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से सक्रिय लूटपाट की आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के बदमाशों ने जिला झज्जर, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम व चरखी दादरी के एरिया में स्थित पैट्रोल पम्पों तथा शराब के ठेकों पर लूटपाट की अनेक वारदातों को अंजाम दिया था। हथियारों के बल पर की गई लूटपाट की उपरोक्त वारदातों बारे संबंधित एरिया के थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने बताया कि एसपी के दिशा निर्देश अनुसार सीआईए की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की गई है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को बहादुरगढ़ क्षेत्र से काबू किया। उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार युवकों को काबू किया। पकड़े गए युवकों ने पेट्रोल पंपों व शराब के ठेकों पर लूटपाट की अलग-2 अनेक वारदातो का खुलासा किया। आरोपियों ने योजना बनाकर पूरी तैयारी के साथ मिलकर हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप व शराब ठेका कर्मियों को डरा धमका कर व मारपीट करके लुटपाट व छीना झपटी करने की वारदातों को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान दीपेश उर्फ बिट्टू पुत्र रणबीर सिंह, मनजीत पुत्र सोनू तथा राहुल पुत्र सोमबीर तीनों निवासी गांव भदानी व मनीष पुत्र फूल सिंह निवासी गांव छारा जिला झज्जर के तौर पर हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि बहादुरगढ़ से पकड़े गए चारों बदमाशों के कब्जे से मौका पर एक मोटरसाइकिल तथा दो अवैध हथियार देशी पिस्तौल बरामद हुए। बरामद हुई उपरोक्त मोटरसाइकिल आरोपियों ने बादली क्षेत्र से बीती 19 मई को छीनी थी। अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पेट्रोल पम्पों तथा शराब ठेकों पर हुई लूटपाट की अलग-अलग 12 वारदातों का खुलासा हुआ। गिरफ्त में आए दो आरोपियों मनीष व राहुल ने अपने एक अन्य साथी कुलवंत के साथ मिलकर थाना बादली एरिया से 19 मई 2022 को एक मोटरसाइकिल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। छीनी हुई उपरोक्त मोटरसाइकिल व एक अन्य मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों ने पेट्रोल पम्पों पर लूटपाट की छह वारदातों को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हो चारों को अदालत में पेश किया गया। जहां से चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों से उनके द्वारा की गई अन्य अपराधिक वारदातों तथा गिरोह में शामिल उनके अन्य साथियों के संबंध में खुलासा होने की संभावना है। स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त गिरोह के अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्यवाही लगातार जारी है।