- बाल-बाल बचा चालक।
- केमिकल पाउडर से भरा ट्रक जलकर राख।
समाचार निर्देश शब्बीर तावडू – खंड के अंतर्गत कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर धुलावट टोल प्लाजा के समीप देर रात एक चलते हुए ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ट्रक चालक आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया तो वहीं केमिकल पाउडर से भरा ट्रक जलकर पूरी तरह राख हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बड़ी मसक्कत के साथ किसी तरह आग पर काबू पा लिया। ट्रक चालक जगतार सिंह ने बताया कि केमिकल पाउडर भरे ट्रक को लेकर वह हैदराबाद से पंजाब जा रहा था. रविवार की रात जब वह तावडू उपमंडल की सीमा में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर धुलावट टोल प्लाजा के समीप पहुंचा तो अचानक ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लगना शुरू हो गई।उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान ट्रक सड़क की ऊंचाई पर चढ़ाई कर रहा था, लेकिन ट्रक के इंजन ने काम करना छोड़ दिया।उन्होंने किसी तरह जलते हुए ट्रक को साइड में करने की कोशिश की लेकिन तब तक आग बहुत तेजी से फैल चुकी थी। किसी तरह उन्होंने अपने आप को आग की चपेट में आने से बचाकर 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस कर्मचारियों ने ने दमकल विभाग को सूचित किया। चालक ने बताया कि ट्रक में केमिकल पाउडर भरा हुआ था।जलते हुए ट्रक को देखकर अन्य वाहनों का आवागमन थोड़ी देर के लिए बंद हो गया।जिसके कारण एक्सप्रेस वे पर जाम की स्थिति बन गई। दमकल विभाग के कर्मचारी जाकिर, दीपक, भूपेंद्र व सुखबीर आदि ने बताया कि देर रात उन्हें केएमपी पर एक वाहन में आग लगने की सूचना मिली। तो वह मौके पर पहुंचे जहां पर एक ट्रक धू-धू कर जल रहा था। उन्होंने स्थिति को भांपते हुए सोहना नूंह और तावडू से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया। जिनकी मदद से लगभग 1 घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।आग लगने से लगभग 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।