- आरओ व एआरओ को नियमानुसार पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ चुनावी प्रक्रिया के दिए निर्देश
सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़ – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को उपमंडल लघु सचिवालय में बहादुरगढ़ नगर परिषद के चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक में एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र सिंह सहित सहायक निर्वाचन अधिकारियों व संबंधित विभागीय अधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों की रिपोर्ट बैठक में डी सी के समक्ष रखी।
डी सी ने निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन पत्र दाखिल होने से लेकर चुनाव के परिणाम घोषित होने तक पूरी चुनावी प्रक्रिया नियमानुसार ढंग से पारदर्शिता और निष्पक्षता से पूरी करें ।बैठक में एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए लघु सचिवालय स्थित पांच कार्यालय तैयार किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने नामांकन पत्र प्राप्त करने के कार्यालयों में नियमानुसार सभी आवश्यक सामग्री समय से पहले तैयार करने के निर्देश दिए।
डी सी ने नामांकन पत्रों के दाखिल करने, नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन वापसी, सिंबल अलॉट करने की पूरी प्रक्रिया से संबंधित तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण देने सहित मतदान संबंधित अन्य कार्यों को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में तहसीलदार श्रीनिवास, नप कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला, एमई अमन राठी, निर्वाचन कानूनगो सुनील डांगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
— यह रहेगा नप चुनावी कार्यक्रम
नप रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नप बहादुरगढ़ के 31 वार्ड व अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों द्वारा 30 मई से 4 जून तक केवल 2 जून (अवकाश होने के कारण) को छोड़कर प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को व उम्मीदवारों द्वारा 7 जून, 2022 तक 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किये जाएंगे। मतदान के लिए 19 जून को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले मतदान का समय शाम 5 बजे तक होता था, लेकिन इस बार गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। यदि आवश्यक हुआ तो पुन: मतदान 21 जून को करवाया जा सकता है। 22 जून को मतों की गिनती होगी और गिनती उपरान्त परिणाम घोषित किए जाएंगे। नप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र एस डी एम कार्यालय परिसर में दाखिल होंगे।