- उपमंडल स्तर पर 21 जून को मनाया जाएगा आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
समाचार निर्देश सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़ – उपमंडल स्तर पर आगामी 21 जून को मनाए जा रहे आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बादली रोड स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में गुरुवार से तीन दिवसीय योग अभ्यास प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं डॉ नीलम पंवार ने बताया कि तीन दिवसीय योग अभ्यास प्रशिक्षण शिविर में अधिकारियों, कर्मचारियों सहित काफी संख्या में शहरवासियों ने भागीदारी की।
डॉ पंवार ने बताया कि एसडीएम भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। योग अभ्यास 11 जून तक सुबह छह बजे से सात बजे तक आयोजित किया जा रहा है। योग अभ्यास प्रशिक्षित योग आचार्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस -2022 के प्रोटोकॉल के अनुसार करवाया जा रहा है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को योग अभ्यास में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दूसरे सत्र में 13 से 15 जून तक योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। योग अभ्यास में डॉ सुधीर,समशेर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।