समाचार निर्देश निगदू दीप शर्मा नीलोखेडी – ढाण्ड वाया कारसा डोड सडक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकरजागृति सभा भुखापुरी द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई। जिसमें सभा केसदस्यों ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडे व मीठा पानीराहगीरों को पिलाया छबील को सुबह से प्रारंभ कर सायं तक लगाया गया। सभाके उपप्रधान दुली चदं ,बहुजन समाज पार्टी थानेश्वर विधान सभा अध्यक्ष पवन कुमार व विधानसभा नीलोखेड़ी अध्यक्ष शीशन पाल भुखापूरी ने बताया कि भीषण गर्मी मे प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलानाए उसे नया जीवन देने के समान है उनहोंने कहा कि हमें समय.समय पर इस तरह के आयोजन करते रहने चाहिए इस तरहके कार्य से पुण्य का फल भी मिलता है उन्होंने राहगीरों से अपील कि वे नहरों के पानी को स्वच्छ रखें और इसमें किसी प्रकार का अपशिष्ट सामान न फेेंके कम कम से हमें इस पानी को प्रदूषित न करके आने वाली पीढियों के लिए बचाना चाहिए उन्होंने बताया कि इस टीम में जोगिन्द्र सिंह मुकेश कुमार गौरव कुमार गुरदास सागर,गुरमीत जसमीत रजत हिमांशु प्रिंस सुमित कुमार शमशेर सिंह आदि मौजूद थे फोटो कैप्षन- निगदू – भुखापुरी में मीठे पानी की छबील लगाते सभा के सदस्य।