- मेक इन इंडिया का जलवा देख हुए गदगद
समाचार निर्देश एस डी सेठी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में आज भारत ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने ड्रोन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। और मेक इन इंडिया की प्रगति देखकर बेहद खुश हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी को भारत ड्रोन महोत्सव के आयोजन के लिए मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं। आज इस ड्रोन प्रदर्शनी से मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। मेरे लिए आज बहुत ही सुखद अनुभव रहा। जिन जिन स्टाल पर मैं आज गया वहां सभी लोग वहां सभी लोग गर्व से कहते थे कि ये मेक इन इंडिया है, पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है वह अद्भुत है। वह जो उर्जा नजर आ रही है। वह भारत में ड्रोन सर्विस और ड्रोन आधारित इंडस्ट्री की लंबी छलांग का प्रतिबिंब है। यह भारत में रोजगार सृजन के एक उभरते हुए बडे सेक्टर की संभावनाएं दिखाती है। उन्होंने कहा कि मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सीमम गवर्नेस के रास्ते पर चलते हुए इज आफ लिविंग ईज आफ डूईंग बिजनेस को हमने प्राथमिकता बनाया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की सरकार का टेक्नालॉजी के उपयोग को लेकर उदासीनता का वातावरण रहा। इसका सबसे ज्यादा नुकसान देश के गरीब को हुआ। वंचित को हुआ, मिडिल क्लास को हुआ। पहले के समय में लोगों को घंटों तक अनाज कैरोसीन, कोयला,चीनी, गैस, मोबाईल, तक की लाईन लगानी पडती थी। उनको. यह भी डर था कि उनके हिस्से का सामान उन्हें मिल भी पाएगा या नहीं। आज इस तकनीक की मदद से हमने इस डर को समाप्त कर दिया है। अब लोगो को भरोसा है कि उनके हिस्से का उन्हें ही मिलेगा।