- राजेश की देखभाल से खरहर गांव के ऑक्सीवन में 80 प्रतिशत पौधे सुरक्षित
सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़- खंड विकास एवं ग्राम पंचायत विभाग में कार्यरत ग्राम सचिव राजेश मलिक ने गांव खरहर में स्थापित ऑक्सीवन बाग के संवर्धन और संरक्षण का बीड़ा उठाया हुआ है। ट्रीमैन राजेश सूरा से प्रेरित राजेश मलिक के लिए अवकाश का दिन हो या फिर वर्किंग आवर्स के उपरांत ऑक्सीवन बाग खरहर में पौधों की देखभाल में जुटे दिखाई देंगे। उनका प्रयास है कि पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम के तहत प्रशासन द्वारा पिछले साल खरहर में स्थापित किए गए ऑक्सीवन बाग के सभी पौधे बड़े होकर वातावरण को हरा-भरा बनाए। खंड बहादुरगढ़ में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत राजेश ने बताया कि खरहर ऑक्सीवन बाग में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पीपल, बड़ और नीम के 200 पौधे रोपित किए गए थे। अभी 160 पौधे जीवित हैं। कुछ पौधे जमीन में डीमक होने की वजह से मर गए। ट्रीमैन देवेंद्र सूरा की सलाह लेते हुए उक्त जमीन मेंं दवाई डाली गई है और इस बार बरसात के सीजन में फिर से 40 पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि शत-प्रतिशत पौधे बड़े पेड़ होकर हमारे वातावरण को हरा-भरा और सुंदर बनाए।
राजेश साप्हातिक अवकाश के दिनों यानि शनिवार व रविवार को पौधों की देखभाल मेंं पूरा समय लगाते हैं। पानी देना, नलाई करना और गौशाला का खाद लाकर पौधों मेंं डालना। ट्रीमैन देवेंद्र सूरा से समय -समय पर पौधों को बचाने के अनुभव सांझा करते रहते हैं। गर्मी मेंं पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए ट्ïयूबवैल लगा दिया है। पौधों को पशुओं से बचाने के लिए ऊंची कांटेदार तारे लगा दी गई है।
बीडीपीओ युद्घवीर सिंह ने कहा कि ग्राम सचिव राजेश प्रकृति प्रेमी हैं और ट्रीमैन देवेंद्र सूरा से काफी प्रभावित हैं। पौध संर्वधन व संरक्षण के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं। प्रकृति संरक्षण ऐसा नेक कार्य है,जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को भागीदारी निभानी चाहिए। खरहर गांव के ग्रामीणों विशेषकर युवा पीढ़ी को
ऑक्सीवन बाग के संवर्धन और संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने जिला भर में खाली पड़ी जमीन पर ऑक्सीवन बाग स्थापित करने की मुहिम चलाई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं समसपुर माजरा गांव के ऑक्सीवन बाग में अपने कर कमलों से पौधा रोपित कर जिला प्रशासन की पहल की प्रशंसा की थी। खंड बहादुरगढ़ के गांव खरहर में 25 जुलाई 2021 को इसी मुहिम के तहत पांच एकड़ में ऑक्सीवन बाग स्थापित किया गया था। गांव खरहर के ऑक्सीवन बाग मेंं पीपल, बड़ और नीम के उचित दूरी के साथ लगभग 200 पौधे रोपित किए गए थे।