समाचार निर्देश शब्बीर तावडू – शहर के मोहम्मदपुर रोड पर एचडीएफसी बैंक के समीप स्थित भव्य हॉस्पिटल द्वारा मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर के आयोजक डॉ प्रीति व चिकित्सक डॉ प्रशांत, डॉ सागर,डॉ बिल्लू,डॉ दिनेश सहित आदि ने बताया कि यह रक्तदान शिविर जनसेवा ब्लड बैंक भिवाड़ी के सहयोग से आयोजित किया गया था। जिसमें 63 लोगों ने रक्तदान किया।उन्होंने बताया कि शिविर में सभी रक्तदाताओं को पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ प्रीति ने कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है। रक्तदान की एक यूनिट से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है इसलिए हम सभी को आगे आकर समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।