- आरोपी गिरफ्तार।परिजनों व ग्रामीणों ने बच्ची के सकुशल लौटानें पर पुलिस का जताया आभार।
समाचार निर्देश शब्बीर तावडू – खंड के गांव राहड़ी से अगवा किए जाने के 7 घंटे के अंदर पुलिस ने सात साल की बच्ची को बरामद करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजनों व ग्रामीणों ने बच्चीं के सकुशल लौटानें पर तावडू सीआईए व सदर थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया है।राहड़ी निवासी साजिद थाना सदर तावडू ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दी कि शाम करीब 3 बजे उनकी सात साल की बेटी गांव के साथ खेतों में अपनी सहलियों के साथ घूमने गई थी, उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गांव में पूछताछ करने पर पता लगा है कि आरोपी अपहरणकर्ता तसलीम उर्फ कजां भूरा निवासी गांव खैटाला सराय जिला पलवल गांव का भांजा है, जो पीड़ित की बेटी का बाइक पर अपहरण कर कर ले गया है। आरोपी बच्ची के साथ कुछ भी हरकत कर सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अर्लट हो गई और गांव में पहुंच घटना से संबधित जानकारी ली।गुरुवार को जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वारदात की जानकारी मिलते ही उनके निर्देश पर गठित तावडू सीआईए प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू व सदर थाना प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में सयुंक्त रूप से दो पुलिस टीमों ने अपना जाल बिछाते हुए महज 7 घंटे में अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर पीड़ित परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं अपहरणकर्ता को जिले के पिनगवा थाना के अंतर्गत गांव हिंगनपुर से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया गया। पीड़ित परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है।बता दे कि बीते सप्ताह गत 27 मई को भी तावडू शहर से एक 10 वर्षीय बच्चें का अपहरण कर लिया गया था, उसे भी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 13 घंटे में सकुशल बरामद कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी।