समाचार निर्देश रामकरण प्रजापति हनुमानगढ़ – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ के दिशा निर्देशन एवं तालुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार गहलोत तथा उपखंड प्रशासन पीलीबंगा के मार्गदर्शन में मंगलवार को तालुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा के पी एल वी एवं जनसेवक हरबंस लाल सहारण ने दिव्यांगों, बेसहारा, वृद्धजनों, गरीब व्यक्तियों की सेवा में समर्पित जनसेवा वाहन के माध्यम से ग्राम पंचायत पंडितावाली के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में ग्राम विकास अधिकारी मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में 10 दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के सहयोग से रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण किए गए तथा ज्यादा से ज्यादा रोडवेज की बस में सफर करने के लिए प्रेरित किया गया। तथा दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगों का चिन्हितिकरण किया गया। दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों ने अपने रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर जन सेवक एवं पी एल वी हरबंस लाल सहारण द्वारा किए गए कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। समाजसेवी राकेश बगड़िया का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मुकेश शर्मा, समाजसेवी राकेश बगड़िया व राजेंद्र जलंधरा, रिटायर अध्यापक हंसराज जी भादू, सुरक्षाकर्मी कालूराम व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.