- एलजी ने कहा मैं राजभवन से ज्यादा सडकों पर नजर आऊंगा।
समाचार निर्देश एस डी सेठी – दिल्ली के नये उपराज्यपाल विनय सक्सेना के शपथ ग्रहण समारोह में एक अजब वाकिया हुआ। जब शपथ समारोह में बैठने की जगह नहीं मिलने से खफा बीजेपी सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डां. हर्ष वर्धन किस्सा कुर्सी के तहत समारोह छोडकर चले गये। शपथ ग्रहण में सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। किस्सा कुर्सी के इस गजब खेल में रेल हुए सांसद हर्ष वर्धन ने मीडिया को मुखातिब होकर कहा कि एक सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ ऐसा सलूक बेहद ही दुखद है। उल्लेखनीय है कि अनिल बैजल के पिछले हफ्ते पद से इस्तीफा देने के बाद 23 मई को खादी ग्रामउधोग कमीशन के चेयरमैन विनय सक्सेना को इस पद के लिए चुना गया था। बैजल 5 साल और 4 महीने तक दिल्ली के उपराज्यपाल रहे। हालांकि उन्होंने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया।

शपथ लेने के बाद दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा कि मैं दिल्ली के लौगों को बताना चाहता हूं कि मैं गार्जियन के बतौर काम करुँगा ना कि लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में। मैं राजभवन से ज्यादा सडकों पर नजर आउंगा। गौरतलब है कि विनय सक्सेना अक्टूबर 2015 से खादी एंव ग्रामोधोग कमीशन मे चेयरमैन थे।