समाचार निर्देश एस डी सेठी – पैगंबर मौहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली समेत मुंबई, हैदराबाद, प्रयागराज, समेत कई शहरों में जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर बलवा किया। इस दौरान बलवाईयों ने जमकर तोडफोड, पत्थर बाजी आगजनी कर वाहनों समेत दुकानों और लौगों पर हानि पहुंचाने कोशिश की गई। कलकत्ता में भीड ने नुपुर शर्मा के पुतले को तार पर टांग दिया। वहीं नुपुर शर्मा के सिर को धड से अलग करने के खुलेआम नारे लगाये गये। वहीं कईयों ने तो जुबान तक काटने पर 1 करोड रूपये तक के इनाम की घोषणा तक कर डाली। हालांकि नुपुर शर्मा ने अपने विवादित बयान पर सरेआम माफी मांगने के बाद, केस दर्ज हुए हैं। बलवाई अब नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर अढ गये हैं। दिल्ली की जमामस्जिद में जुम्मे की नवाज के बाद बैनर के साथ प्रदर्शन किया गया।