समाचार निर्देश एस डी सेठी – राजधानी दिल्ली में आगजनी की बढती घटनाओं से निपटने में सक्षम रौबोट को केजरीवाल सरकार ने खरीद लिया है। इस रौबोट की खासियत ये है कि फायर मैन की जान को जोखिम से निजात मिलेगी।

पिछले दिनों मुंडका में एक इमारत की आग बुझाने में दो फायरमैंन की आग के लपेटे में आने से मौत हो गई थी। मानव जान को जोखिम से बचाने के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने रौबोट फायर सर्विसेज में रौबौट की एंट्री कर दी है। ये रौबोट करीब 300 मीटर की दूरी से रिमोट के द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। संकरी गलियों, शीशों को तोडने से लेकर सीढियों पर भी चढने में तेज है। इसमें 140 हौरस पावर का इंजन लगा हुआ है। सेंससयुक्त रिमोट कंट्रोल से चालित रौबोट अब फायरमैंन की जोखिम को कम कर देगा।