समाचार निर्देश एस डी सेठी – दिल्ली की सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 100 और मौहल्ला क्लीनिक खोलने जा रही है। नये स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने दिल्ली वालों को बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जल्द ही बडा कदम उठाने जाने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार के मंत्री पर ईडी और इंनकम टैक्स की रेड में करोडों की बेनामी संपत्ति मिली थी। इसी के मद्देनज़र मंत्री सत्येंद्र जैन अभी जेल में है। मंत्री के पास जो भी विभाग थे वे सभी केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के सुपुर्द कर दिये हैं। वे पीडब्ल्यूडी, और हेल्थ विभाग का अतिरिक्त कार्यर्भार संभाल रहे हैं। उन्होंने ही दिल्ली के मौहल्ला क्लीनिकों की स्थिति की समीक्षा की मौजूदा 519 क्लीनिक में 100 और जोडने के लिए तेजी से काम जारी है। हेल्थ मिनिस्टर क्लीनिकों को डिजिटलाईज कर रहे हैं। ताकि डाटा के प्रयोग से हम आने वाली हर बीमारी से बेहतर लड रहे हैं। वर्तमान में 519 मौहल्ला क्लीनिक के डिजिटलाईजेशन के बाद डेटा के इस्तेमाल से किसी भी तरह की बीमारी को दिल्ली के लोगों पर हावी होने से पहले ही उसका आंकलन कर उसके खिलाफ जरूरी और आवश्यक कदम उठाये जा सकें। वर्तमान में दिल्ली में 519 मोहल्ला क्लीनिक है। जहां रोजाना करीब 60000 से ज्यादा मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।