समाचार निर्देश नई दिल्ली रमेशचंद्र व्दिवेदी – आरटीआई पर आधारित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता की नजरों में झोल पोल खोल रही है।यह आंकड़ा शायद उनके कथनीऔर करनी की क्षमता प्रस्तुत कर उनके पोल खोलने की ओर संकेत का प्रतिक सद्दश्य साबित करता है।आने वाले चुनाव में सत्ता तक पहंचना लोहे के चने चबवाने के समान बन सकते हैं ।