लाडवा मानव गर्ग : लाडवा के दून पब्लिक स्कूल में बुधवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। स्कूल की प्राचार्या डा. अनीता शर्मा ने बताया कि स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर्व पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने सरस्वती की पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया गया। उन्होंने कहा कि गुरु अज्ञान को दूर करके ज्ञान को प्रकाशित और प्रसारित कर विधार्थियों को उन्नति के पथ पर अग्रसर करते है। हमें विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कार और सामाजिक ज्ञान प्रदान करने की आवश्यकता है। वहीं स्कूल के पार्टनर व डॉयरेक्टर प्रो विवेक शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान कर उनके द्वारा बताए गए पथ अग्रसर होना चाहिए। क्योंकि उनका दिया ज्ञान ही उज्जवल भविष्य के ताले की चाबी है। वहीं स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुजन को सम्मान स्वरूप पुष्प भेंट किये व सभी गुरुजन को भाव विभोर कर दिया, उनके लिए कविता पाठ प्रस्तुत किए। वहीं वाइस प्रिंसिपल अनीता जिंदल ने कहा कि आज हम सभी शिक्षकों को रोल मॉडल बनके विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने की आवश्यकता है।