- परिजनों ने बच्चे का अपहरण कर हत्या किए जाने का लगाया आरोप
होडल मधुसूदन : मुंडकटी थानांतर्गत गांव सेवली से दो दिन पहले लापता हुए बच्चे का बुधवार के गांव के बाहर कूंऐ से पुलिस ने शव बरामद किया है। बच्चे का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और सैकडों लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई, जिस पर मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस ने मृतक के पिता धनङ्क्षसह की शिकायत पर कार्रवाई शुरु कर दी है। मृतक के परिजनों ने इसे अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता धनङ्क्षसह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जुलाई सांय लगभग पांच बजे उसका पुत्र कश्यप 5 वर्ष लापता हुआ था। इस मामले की शिकायत मुंडकटी पुलिस थाना में दर्ज कराई थी लेकिन बुधवार को जानकारी मिली कि कश्यप का शव गांव के बाहर कूंऐ में पडा हुआ है। जानकारी मिलते ही सैंकडों महिला पुरुष मौके पर पहुंए गए। मामले की जानकारी मिलते ही मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चे का नगन अवस्था में शव बरामद किया। बाद में ग्रामीण बच्चे के शव को देने से इंकार करते रहे।

ग्रामीणों की मांग थी कि डांग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाई जाए। ग्रामीणों के विरोध के चलते बहीन,मुंडकटी,होडल व हसनपुर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। बाद में बल्लभगढ से स्क्वायड टीम को बुलाया गया। मृतक के परिजनों ने कश्यप का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। मृतक बच्चे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल उधर कश्यप की मौत की सूचना गांव में फैलते ही सैकडों महिला पुरुष उसके निवास पर पहुंच गए। जहां मृतक के माता,पिता के अलवा अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। परिजन बस यही कह रहे थे कि उनकी तो किसी से भी कोई दुश्मनीभी नहीं है,फिर उनके बच्चे के साथ ऐसी घटना क्यों घटी। परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।