अमरपुरी गोस्वामी दादाई – निकटवर्ती सरथुर गांव मैं स्थित नीलकंठ पर्वत पर श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित होने जा रहा दो दिवसीय सरथुर मेला महोत्सव का आगाज आज रविवार से होगा आयोजन कराना कॉल के कारण 2 वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है हमेशा की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है ऐतिहासिक आयोजन को लेकर आस-पास के गांव वासियों तथा शिव भक्तों में जबरदस्त उत्साह और उमंग की लहर देखी जा रही है आयोजक नरेंद्र भाई नाथा राम चौधरी लचेटा व सरपंच गोविंद पुरी गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष रविवार शाम एक शाम सरथुर दुदेश्वर महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा गुरुदेव महेश्वरानंद जी के आशीर्वाद से उनके सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार श्याम पालीवाल, कविता पवार, रवि बंजारा, रैना गोस्वामी ,नवीन सेन, लक्की जटाधारी सहित कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे मंच संचालन सुरीली एवं दमदार आवाज के धनी पत्रकार मनीष पालीवाल करेंगे मेले में स्थानीय ग्रामीणों सहित आसपास के गांव दादाई, माताजी का वाड़ा, उन्दरथल, बड़ोद,भीटवाड़ा, सिंदरली , सहित बड़ी संख्या में लोग मुंबई, पुणे ,अहमदाबाद ,चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, सहित कई राज्यों से लोग भाग लेंगे वही भव्य वरघोड़ा एवं नृत्य होंगे आकर्षक का केंद्र सोमवार को सुबह विश्व गुरु स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज का विशाल वरघोडा व आकर्षण गैर नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा इसके बाद भव्य मेले का आयोजन होगा मेले में महा प्रसादी का आयोजन रखा गया है संपूर्ण मेले की व्यवस्था मंगल मीडिया द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा मेले की व्यवस्था में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हेमाराम चौधरी युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम पुरी गोस्वामी मिठालाल श्रीमाली प्रमोद चौधरी सहित गांव के बड़े बुजुर्ग एवं युवा बड़े उमंग के साथ भाग ले रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.