समाचार निर्देश नई दिल्ली रमेशचंद्र व्दिवेद – वर्तमान में वोटरों की कूल संख्या लगभग दस लाख छियासी हजार हैं और एनडीए और उनके घटक दलों को मिलाकर कुल वोटरों की संख्या करीब साढे छ लाख के करीब है ।दस बजे से 1बजे तक सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष पार्टियों के वोट माननीया द्रोपती मुर्मूर के पक्ष में वोट देने के रुझान को देखते हुए इनके पक्ष में 65% पड़ने के समाचार प्राप्त हुए है ।इस प्रकार कै वोटरों की मनभावनाओं से सहज अंदाजा लगाना स्वभाविक है कि द्रोपदी जी का राष्ट्रपति होना निश्चित सा है । यशवंत सिन्हा जी के साथ कोई ईश्वरीय चमत्कार हो तो नहीं कहा जा सकता है।