नई दिल्ली, समाचार निर्देश मारीदास – द्वारका नार्थ पुलिस को ककरोला में सात जून को एक घर में देर रात सेंधमारी होने की सूचना मिली । केस दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए द्वारका एसीपी मदन लाल मीणा के दिशा निर्देशानुसार द्वारका-नॉर्थ थाना प्रभारी संजीव कुमार की अगुवाई में एसआई प्रहलाद, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश, सुभाष,भागीरथ, राजूराम कांस्टेबल हरि ओम की टीम को अपराधी की धरपकड़ के लिए लगाया गया । टीम घटनास्थल व आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अपने सूचना-तंत्र माध्यमों द्वारा तकनीकी जानकारी जुटाने की प्रक्रिया में जुटी थी,इसी क्रम दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना जिसमें ककरोला में हुई चोरी दौरान लूटे गए जेवरात को बेचने के लिए एक युवक ककरोला गांव में आ रहा है । आला अधिकारियों से सूचना को सांझा कर टीम ने बिना समय गवाएं तत्परता दिखाते हुए ककरोला गांव में जाल बिछाया । तभी दोपहर साढे बारह बजे के करीब सेक्टर-16 (बी) झंडा चौक पर एक युवक को आते देखा गया सूचना धारक के इशारा करते ही पुलिस ने उसे घेराव कर उसे दबोच लिया । मौके पर ली गई तलाशी दौरान उसके बैग से दो चुराई गई सोने की अंगूठीया,कान के टाॅपस की जोडी,मंगलसूत्र एक चांदी हार का सेट,चांदी के सिक्के अन्य आभूषण इत्यादि बरामद कर पुलिस ने लुटेरे को अपनी गिरफ्त में ले लिया । द्वारका डीसीपी एम.हर्षवर्धन अनुसार पकड़े गए अभियुक्त की पहचान पवन (25) न्यू-आदर्श अपार्टमेंट सेक्टर-16 बी का निवासी है । यह डकैती व चोरी के चार आपराधिक मामलों में पहले से लिप्त है । पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया उसने छह और सात जून की मध्य-रात्रि को ककरोला गांव के घर में सेंधमारी करके सोने और चांदी के आभूषण चुराए थे । वह नशे की लत का आदी है और नशा करने के लिए पैसों की पूर्ति हेतु वह इस तरह से अब तक कई घरों में चोरी सेंधमारी जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है । पुलिस आईपीसी एक्ट तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए शातिर सेंधमार से अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा करने की फिराक में जुटी है । पुलिस ने इसके अलावा अन्य सेंधमारी की कई वारदातों का जल्द ही खुलासा होने के आसार जताए हैं जो अत्यंत काबिले तारीफ है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.