समाचार निर्देश सरदार कर्मपालसिंह सवाली जालौर – सांचौर रेबारियों का गोलियां से धाविका कुमारी / हमीराराम देवासी के छात्रा ने बाहरवीं विज्ञान वर्ग में 90, 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष बाबू देवासी ने बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही सभी समाज के बालिकाओं से आह्वान किया की की शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े जिससे देवासी समाज का गौरव बढ़ेगाबालिकाऐ पढेगी तो दो घरो प्रकाशित या उजाला करेगी और देवासी ने कहा कि मेहनत मजदूरी करके बालक बालिका को जरुर पढाऐ क्योंकि शिक्षा के बिना कोई काम नहीं चलता शिक्षा ही जीवन है शिक्षा से दशा और दिशा दोनों तय करती है राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए एवं बालिकाओं के लिए चलाए जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ ऊठाऐ और देवासी ने छात्र-छात्रा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।