समाचार निर्देश ब्यूरो लाडवा मानव गर्ग : लाडवा नगरपालिका प्रधान पद के चुनाव प्रचार में स्टालवार्ट फाऊंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग भी अब अच्छे से उतर चुके हैं। पूर्व नपा प्रधान साक्षी खुराना के लिए समाजसेवी संदीप गर्ग अपना पसीना बहा रहे हैं।लाडवा नगरपालिका का चुनाव आगामी 19 जून को होना है। जिसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपना एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। उसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व नपा प्रधान साक्षी खुराना के लिए समाजसेवी संदीप गर्ग भी अब वार्ड-वार्ड गली-गली जाकर डोर टू डोर लोगों से साक्षी खुराना के समर्थन में अपील कर रहे हैं और वोट की भी मांग कर रहे हैं। लाडवा रसोई चलाने व अन्य समाज के हित में काम करने को देखते हुए शहर से सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ शहर वासियों का समाजसेवी संदीप गर्ग को भारी समर्थन मिल रहा है और वार्ड के लोग भी अश्वासन दे रहे हैं कि एक बार फिर नगरपालिका की प्रधान साक्षी खुराना को बिठाकर कुर्सी पर लाडवा का विकास करवाएंगे। समाजसेवी संदीप गर्ग का कहना है कि पिले पांच साल में साक्षी खुराना के शासन में शहर का विकास हुआ है और जनता खुश भी है। इसलिए वह साक्षी खुराना के साथ हैं और वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व नपा प्रधान साक्षी खुराना ने कहा कि पिछले पांच साल में बहुत काम उनके द्वारा करवाए गए हैं। जैसे कि कच्चे मकानों को पक्का करना, गलियां बनवाना, सीवरेज के पाइप डलवाना आदि। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने साथ दिया और वोट पने पक्ष में डाली तो बाकि बचे सभी कार्यो को भी इस बार कर दिया जाएगा।