• वाहन लुटेरे से चोरी की सात स्कूटी व तीन बाइक जब्त कर दस मामलों को एकसाथ सुलझाया । 

नई दिल्ली, समाचार निर्देश मारीदास – द्वारका उपायुक्त एम.हर्षवर्धन की कमांड में विशेष-टीमों के अलावा स्थानीय पुलिस जेल-बेल से बाहर आए कुख्यात मुजरिमों के अलावा इलाके में बेवजह घूम रहे संदिग्धो व वाहन-लुटेरो पर खुफिया नजर रखते हुए निरंतर धरपकड़ करती आ रही है । इसी क्रम दौरान नजफगढ़ की क्रैक टीम को बिना (रजिस्ट्रेशन-प्लेट) वाली मोटरसाइकिल पर द्वारका मोड़ से एक संदिग्ध व्यक्ति के आने की सूचना मिली । इस जानकारी को आला अधिकारियों से सांझा करते हुए नजफगढ़ एसीपी जितेंद्र पटेल के दिशा निर्देशानुसार थाना-प्रभारी अजय कुमार की अगुवाई में एएसआई गंगाधर, सुभाष सिंह, हेड कांस्टेबल परमजीत, मनोज व सुमित की टीम को आरोपी की धरपकड़ के लिए गठित किया गया । टीम ने बिना समय गवाएं तत्परता दिखाते हुए घासीपुरा चौकी पर जाल बिछाते हुए बैरिकेडस लगाकर वाहन-चेकिंग शुरू कर दी । तभी मध्य-रात्रि पौने ग्यारह बजे के करीब एक संदिग्ध बाइक सवार को आते देखा गया,जैसे ही पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया,तो बाइक-सवार रूकने की बजाय (यू-टर्न) लेते हुए भागने की नाकाम कोशिश करने लगा । पहले से जाल बिछाए बैठी पुलिस ने आरोपी का कुछ दुरी तक पीछा करके घेराव कर उसे मौके से दबोच लिया । पूछताछ दौरान वह किसी तरह का संतुष्टिजनक उतर ना देते हुए बाइक के दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहा । पुलिस ने जांच प्रक्रिया दौरान नजफगढ़ से चोरी की मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपित-लुटेरे को पुलिस तुरंत हिरासत में ले लिया । द्वारका डीसीपी एम.हर्षवर्धन अनुसार पकड़े गए अभियुक्त की पहचान (56) वर्षीय नरेंद्र, बाबा हरिदास के रघुवीर-एनक्लेव का निवासी है यह बीस से भी ज्यादा आपराधिक मामलों में पहले से लिप्त है,और अपने इलाके का आदतन घोषित-अपराधी है । पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया,वह नशे की बुरी लत का आदि है व शाही-जिंदगी जीने का शौकीन था और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में पैसों की पूर्ति हेतु वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों से अधिकतर दो पहिया वाहन चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता आ रहा था । नजफगढ़ पुलिस ने इसकी निशानदेही पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चुराई गई सात-स्कूटी व दो-मोटरसाइकिल बरामद कर दोपहिया वाहन चोरी के दस मामले जिसमें दो द्वारका-नॉर्थ, तीन नजफगढ़,जनकपुरी,साकेत पहाड़गंज,बडा हिंदूराव व गोविंदपुरी इलाके के है । पुलिस ने पकड़े गए शातिर वाहन-लुटेरे के खिलाफ आईपीसी की धारा तहत मामला दर्ज कर इसके अलावा आरोपित लुटेरे ने और कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है,गहन-तफ्तीश के जरिए पता लगाने में जुटी है । नजफगढ़ पुलिस ने जल्द ही अन्य कई दोपहिया वाहन चोरी के मामलों का खुलासा होने के आसार जताए हैं,जो वाकई में काबिले तारीफ है । इस तरह पुलिस ने चौकसी बरतते हुए इस आदतन घोषित अपराधी को मौके से दबोचते हुए,जेल की सलाखों के अंदर उसके सही ठिकाने पंहुचाया ।पुलिस आईपीसी व आर्म्स-एक्ट तहत मामला दर्ज कर दोनों ने इसके अलावा अन्य कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है । गहन-तफ्तीश के जरिए पता लगाने में जुटी है पुलिस ने जल्द ही अन्य चोरी वारदातों का जल्द ही खुलासा होने के आसार जताए हैं । इस तरह पुलिस ने सजगता तहत चौकसी बरतते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ दो चोरी के मामलों को एकसाथ सुलझाया, जो अत्यंत काबिले तारीफ है ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.