समाचार निर्देश नजफगढ़ तनुश्री भोगल – नजफगढ़ के SDM कार्यालय व NULM दक्षिण पश्चिम विभाग के द्वारा शुक्रवार को स्वम सहायता समूहों , नेहरू युवा केंद्र, सिविल डिफेंस कर्मी, दिल्ली नगर निगम चालान टीम व समाज सेवकों तथा सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक व हिट वेव किट के सन्दर्भ में लोगो को व नजफगढ़ मार्केट के दुकानदारों को जागरूक करने के लिए सँयुक्त रैली के माध्यम से अभियान चलाया । यह अभियान तहसीलदार विक्रम सिंह व नवीन कोटिया की देखरेख में चलाया गया।

ओर इसमे सभी नजफगढ़ के मार्किट असोसिएशन के अधिकारियों ने रैली में शामिल होकर प्रशासन के साथ मिलकर सभी को जागरूक किया साथ ही खुद भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का विरोध किया। तहसीलदार विक्रम सिंह से एसडीएम कार्यालय व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की तरफ से चलाये गये जागरूकता अभियान के बारे में पूछा तो उन्होने कहा कि अब समय आ गया हैं कि हम सबको मिलकर नजफगढ़ मार्केट को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति दिलानी चाहिए और अपने पर्यायवरण को बचाना चाहिए। NULM दक्षिण पश्चिम विभाग के डिस्ट्रिक्ट कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर नवीन कोटिया ने बताया कि विभाग स्वम सहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से कपड़ो के थैलों को बना कर प्रशासन के माध्यम से स्टालों के जरिये थैलो की बिक्री कर रहा हैं। साथ ही साथ हर सम्भव कोशिश कर रहा हैं कि कुम्हारों के हाथों से बने मिटटी के बर्तनों को भी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक उस केउपयोग के फायदों को बताएं।

रैली के दौरान मार्केट कमेटी के लोगो ने तहसीलदार साहब का स्वागत किया और कई सामाजिक संगठनों ने जगह जगह रैली में शामिल सभी लोगो को कोल्ड्रिंक व पानी पिला कर स्वागत करा।जल्दी ही अगले कुछ दिनों में नजफगढ़ SDM व MCD कार्यालय की तरफ से चालान अभियान भी सुरू किया जाएगा उस समय जिन भी दुकानों पर प्लास्टिक बैग पाये गए उनका चालान भी किया जाएगा। आज का उद्देश्य रैली के माध्यम से लोगो व दुकानदारों को जागरूक करना था। इस अवसर पर तहसील कार्यालय के व NULM विभाग के अनेकों अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ता और मार्केट कमेटी के अधिकारियों का विशेष तौर पर योगदान रहा।