समाचार निर्देश एस डी सेठी – दिल्ली में भाजपा ने निगमों के एकीकरण करके भले ही मीडिया में वाह वाही लूटी हो, पर जमीनी हकीकत में अब भी लापरवाही का आलम ये है कि नरेला जोन एमसीडी के तहत आने वाले नरेला वार्ड के सबसे बीजी चौक सबोली मोड की है।.यहां हर वक्त पहरे पर ट्रैफिक पुलिस, लोकल पुलिस के जवान मौजूद होने के बावजूद कूड़ेदान यानि ढलाव घर को कवर कर दुकानें खुल गई हैं।इसमें मोबाईल शाॅप तो कतई मोड पर है। अब आलम ये है कि कूडेघर के घिराव और कब्जे के बाद आसपास बसी घनी आबादी को कूडा फेंकने में खासी दिक्कतें आ रही है। लोग सडकों के किनारे ही कूडा फेंक रहे हैं। बताया जा रहा है कि कूडेघर की मेंटेनेंस के चलते लंबे वक्त से बंद है। इस बंद कूडेघर पर अब धीरे धीरे कब्जे की कारवाई जारी है। एमसीडी नरेला जोन को लोगों की सुविधा के मद्देनजर तुरंत एक्शन लेना चाहिये।