समाचार निर्देश बीपीमिश्र गोरखपुर – यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रभाग व यातायात पुलिस गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात डा. महेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराहे पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के लिये जागरूक किया गया। जन -जागरूकता अभियान के दौरान तीन सवारी /बिना हेलमेट /बिना सीट बेल्ट मिले वाहन चालकों को बताया गया कि आप वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। बिना हेलमेट लगाएं वाहन न चलायें। नशे का सेवन कर वाहन न चलाऐं। वाहन कि गति को नियंत्रण में रखें। कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यातयात डा. महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि गोरखपुर पुलिस के साथ नागरिक सुरक्षा विभाग भी यातायात जागरूकता /सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।आज कोतवाली प्रखण्ड की महिला वार्डनों ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर शहर के मुख्य चौराहों पर खड़े होकर आमजन को जागरूक करते हुए अपील कि आप वाहन चलाते समय समस्त सुरक्षा नियमों का पालन करें। इस कार्य के लिए नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रभाग की महिला वार्डनों को बधाई देता हूँ कि समाजसेवा के कार्य मे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं । इस अवसर पर उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल, डिवीजनल वार्डेन कोतवाली विकास जालान, स्टाफ अफसर मनौव्वर सुल्ताना, रागिनी सिंह, पोस्ट वार्डेन डा. अमर नाथ जायसवाल, सेक्टर वार्डेन आरजू खान, समृद्धि चौरसिया, हुमैरा खातून, प्रीति शर्मा, तन्जिला, माहेजबी, खुशी शर्मा, रीतिका मिश्रा, दिव्या गुप्ता, शालिनी वर्मा सहित यातयात पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर व अनेकों आरक्षी उपस्थित रहे ।