समाचार निर्देश लाडवा मानव गर्ग : निर्जला एकादशी पर्व पर शुक्रवार शाम व शनिवार को लाडवा में बर्फ के दाम में लगी आग। बर्फ के दामों ने छुआ आसमान। निर्जला एकादशी पर लाडवा में कई जगह पर मीठे ठंडे पानी की छबील लगाने का काम किया गया। पहले गुरुवार तक लाडवा में बर्फ की एक सिली लगभग 300 रूपए में मिलती थी। परंतु निर्जला एकादशी पर जगह-जगह छबील लगने के कारण वही बर्फ की सिल्ली 900 से एक हजार रूपए तक बिकी। जिसको लेकर शहर के लोगों में काफी चर्चा का विषय बना रहा।Hide quoted textछबील लगाने वाले अशोक सिंघल, बॉबी मिगलानी, हैप्पी जिंदल, सोहन लाल आदि ने कहा कि शुक्रवार व शनिवार को लाडवा में बर्फ के दामों में आग लगी रही। जिसके कारण छबील लगाने वालों को काफी खर्चा करना पड़ा । उन्होंने कहा कि इस समय शहर में भयंकर गर्मी पड़ रही है और गर्मी को देखते हुए बर्फके रेट आसमान को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम बर्फ से ही छबील लगाने वालों को संतुष्टि करनी पड़ी। वहीं बफ बेचने वाले लोगों ने कहा कि लाडवा के नजदीक एक कोल्ड स्टोर था। जो कि पिछले दो दिन से बंद पड़ा हैै। जिसके कारण बर्फ यमुनानगर, करनाल आदि से मंगवानी पड़ रही है और उस पर खर्च भी काफी अधिक आ रहा है। जिसके कारण बर्फ महंगी बिक रही है।11 लाडवा 6: लाडवा में बर्फ की सिल्ली बेचने के लिए रेहड़ी से उतारते बर्फ विक्रेता।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.