समाचार निर्देश एस डी सेठी – भारत के बन रहे नये संसद भवन के सरताज अशोक स्तंभ का सोमवार को नये भवन की छत पर कांस्य के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का पीएम नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, और लोकसभा स्पीकर ओम बिडला समेत संसद भवन निर्माण में लगे करीब 2000 कामगार भी मौजूद थे। बता दें कि इस राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ की विशेष खासियतें। नये अशोक स्तंभ का वजन 9 हजार 500 किलोग्राम है। इसे नये संसद भवन के केंद्रीय फोयर के शीर्ष पर स्थापित किया गया है।
वहीं 6.50 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय प्रतीक को स्पोर्ट देने के लिए 6 हजार 500 किलोग्राम लोहे के फ्रेम स्ट्रक्चर बनाया गया है। राष्ट्रीय प्रतीक कांस्य मेड स्तंभ की ढलाई की अवधारणा और प्रक्रिया, मिट्टी माॅडलिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स से लेकर कांस्य कास्टिंग और पालिशिंग तक की तैयारी के आठ अलग-अलग चरणों में कई गई है। बाद में पीएम मोदी निर्माणाधीन नये संसद भवन में कार्यरत कामगारों से भी मिले। दूसरी तरफ अस्दूदीन औवैसे ने पीएम मोदी द्वारा अनावरण करने की आलोचना करते हुए कहा कि कायदे से पीएम मोदी की जगह लोकसभा स्पीकर को ही अनावरण करना चाहिये था। क्योंकि स्पीकर ही संसद के सर्वेसर्वा हैं।