समाचार निर्देश शब्बीर तावडू- श्रीबालाजी हॉस्पिटल, चोपड़ा आई केअर सेंटर, सहमति फाउंडेशन द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को नट कॉलोनी वार्ड नंबर12 सोहना शहर में किया गया। शिविर में 76 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई शिविर में निःशुल्क दवाइयां, आँखों की जांच, खून की जांच की गई। मुख्य अतिथि सहीराम तंवर, समाजसेवी व नगर परिषद चेयरमैन पद की प्रबल दावेदार उषारानी बागडी द्वारा संयुक्त रुप से रिबन काट कर शिविर का शुभारंभ किया गया। समाजसेवी व नगर परिषद चेयरमैन पद की प्रबल दावेदार उषारानी बागडी ने स्वास्थ्य रहने के लिए समय समय पर स्वास्थ्य जांच करवाते रहना चाहिए। समाजसेवी इंजीनियर कार्तिक बागडी ने स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ जल और सही खान पान की जानकारी दी।डॉ. राहुल, डॉ. चोपड़ा, अमित, राशिद, मुसर्रफ और मुजाहिद ने स्वास्थ्य जांच की। इस मौके पर रविन्द्र पीर कॉलोनी, कासम पार्षद, सरदार रमेश सांवरिया, योगेश तंवर, श्री ओमप्रकाश,हरभगवान तंवर, दिनेश लाहतकी, चमन सांवरिया, शीला सांवरिया, राहुल ,युवराज वह काफी इलाके के लोग उपस्थित रहे।