समाचार निर्देश धर्मेंद्र चौधरी महराजगंज : नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के मल्लाह टोला पर नाली घोटाला का मामला सामने आया है। घोटाले की बात तब उजागर हुई तब गांव में एक शिलापट लगाया गया। शिलापट पर विधायक ऋषि त्रिपाठी व ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के नाम समेत ब्लाक के अधिकारियों के नाम अंकित हैं। शिलापट  के अनुसार मल्लाह टोला पर सड़क के दोनों तरफ नाली बनना था। लेकिन नाली सड़क के एक ही तरफ बनाई गई है। जबकि सड़क के दूसरे तरफ की नाली गायब है। ग्रामीणों में अब आक्रोश के स्वर उभरने लगे हैं और नाली निर्माण में हुए घोटाले के जांच की मांग कर रहे हैं। बतादें की नाली निर्माण क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया गया है। दावा है कि 15 वें वित्त आयोग से करीब पांच लाख की लागत लगी है। करीब कुछ । माह पूर्व गांव के बीडीसी की देखरेख में जब नाली निर्माण शुरू हुआ तो मल्लाह टोला के ग्रामीण काफी खुश थे कि अब उन्हें घरों के जल निकासी की समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन सड़क के एक तरफ ही नाली निर्माण करा कर काम बंद कर दिया। जिससे सड़क के दूसरे तरफ के लोगों के घर की जल निकासी की समस्या जस की तस है। ग्रामीण शंभू व सुग्रीव यादव का कहना है कि नाली सड़क के दोनों तरफ बननी थी। लेकिन सड़क के एक तरफ नाली न बनाकर भारी गोलमाल किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.